आ गया Paytm का जबर्दस्त ऑफर, अब DTH Recharge पर मिलेगा शानदार Cashback
Zee News
2 Pe 200 Cashback का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर को चुनना होगा. इसके बाद आपको रिचार्ज अमाउंट डालना होगा. पेमेंट करने के लिए आप किसी यूपीआई या पेटीएम वैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होते ही नए ऑफर्स की बहार आ गई है. इन्हीं में से एक जबर्दस्त ऑफर Paytm लेकर आया है. Paytm ने क्रिकेट फैन का मूड देखते हुए DTH यानी डायरेक्ट टू होम रिचार्ज पर कैशबैक देने की घोषणा की है. हमारी सहयोगी वेबसाइट के मुताबिक Paytm एक खास 2 Pe 200 Cashback ऑफर लेकर आया है. इस इस ऑफर के तहत किसी भी DTH रिचार्ज पर कैशबैक दिया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि यूजर्स को अपना डीटूएच रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का कैशबैक तो पक्का ही मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को कम से कम 2 महीने का DTH रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा.More Related News