![आ गई Yamaha की नई बाइक! MT-15 का Monster Energy MotoGP लॉन्च, कीमत 1.48 लाख](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/24/905629-yamaha-mt15-motogp-edition-front-three-quarter-static-shot.jpg)
आ गई Yamaha की नई बाइक! MT-15 का Monster Energy MotoGP लॉन्च, कीमत 1.48 लाख
Zee News
Yamaha ने MT-15 का Monster Energy MotoGP एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो बेहद खूबसूरत और रेसिंग बाइक की दुनिया में सस्ता है.
नई दिल्ली: आखिर लम्बे समय का इंतजार खत्म हुआ India Yamaha Motor प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी Yamaha MT-15 का Monster Energy MotoGP एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1,47,900 रुपये रखी है जो दूसरे रेसिंग बाइक के मुकाबले सस्ती है. वहीं कंपनी ने इसे अपने ब्रांड डायरेक्शन कॉल ऑफ द ब्लू’के तहत लॉन्च किया है. 'यामाहा एमटी-15 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन' में टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो GP की ब्रांडिंग दी गई है, जो इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक देगी. बात अगर Yamaha MT-15 के मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन की बात करें तो इसमें पावर मौजूदा इंजन के जैसा ही दिया गया है. इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है. इसका इंजन 1000 आरपीएम पर 8.5 PS की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.More Related News