
आसिफ़ अली के इस एक्शन पर भड़के अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत
BBC
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शुक्रवार को खेले गए मैच में आसिफ़ अली ने शानदार प्रदर्शन किया था. अपने इस एक्शन के कारण विवादों में घिर गए हैं.
पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ़ अली पिछले दो दिनों से शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तारीफ़ बटोर रहे हैं.
इस मैच के आख़िरी पलों में आसिफ़ अली ने चार छक्के लगाकर पाकिस्तानी टीम को जीत दिला दी थी. इसके बाद से ट्विटर पर आसिफ़ के प्रदर्शन की चर्चा जारी है.
लेकिन बीते शनिवार श्रीलंका में अफ़ग़ानिस्तान राजदूत एम अशरफ़ हैदरी ने आसिफ़ अली की आलोचना की है. आसिफ़ अली ने इस मैच के दौरान एक मौक़े पर अपने बैट को बंदूक की तरह पकड़ा था.
हैदरी ने उनके इसी एक्शन की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी आसिफ़ अली द्वारा अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाड़ियों, जिन्होंने उन्हें और उनकी टीम को कड़ी चुनौती दी, की ओर बैट को बंदूक की तरह दिखाना आक्रामकता का शर्मनाक कृत्य है. इस सबसे ऊपर खेल एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, दोस्ती और शांति से जुड़ा होता है. युद्ध के लिए भी समय आएगा."
ट्विटर यूज़र परयान पायेज़ ने लिखा है, "आसिफ अली आपको अपने ऊपर शर्म आनी चाहिए.''