
आसान रेसिपी: घर में बनाएं शुद्ध व शाकाहारी Vegan Parantha, मिलेंगे कमाल के फायदे
Zee News
झटपट तैयार हो जाएगा ये वीगन परांठा और आपको देगा कई कमाल के फायदे, जानें मास्टर शेफ संजीव कपूर (Master Chef Sanjeev Kapoor Recipe) से इसकी रेसिपी...
भारत में ब्रेकफास्ट हो, लंच हो या फिर डिनर, परांठा हर समय चलता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही एक आसान रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप वीगन परांठा (Vegan Parantha) बना सकते हैं। वीगन परांठे की सबसे खास बात यह है कि एक तो यह शुद्ध व शाकाहारी है और दूसरा इसे खाने से वीगन डाइट से मिलने वाले फायदे (Vegan Diet Benefits) भी प्राप्त होते हैं। वीगन डाइट को फॉलो करने से ना सिर्फ आप कई गंभीर बीमारियों से बच पाते हैं, बल्कि वजन को भी कंट्रोल रख सकते हैं। आपको विश्वास नहीं हो रहा ना कि परांठा खाकर भी वजन बढ़ेगा नहीं। तो आइए आपको वीगन डाइट के फायदे और मास्टर शेफ संजीव कपूर (Master Chef Sanjeev Kapoor) द्वारा बताई गई वीगन परांठे की आसान-सी रेसिपी बताते हैं। ये भी पढ़ें:More Related News