
आसान और कम दर्द वाला ऑप्शन है रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में...
NDTV India
अगर यह सर्जरी सबसे अच्छा विकल्प माना जा रहा है, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि NAVIO-CORI रोबोटिक सर्जरी प्लेटफॉर्म (स्मिथ एंड नेफ्यू, यूके) आज के सदी की सर्वोत्तम उपलब्धी है . आज के सदिकी सबसे यशस्वी सर्जरी का यह चरण है. रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट में तेजी से रिकवरी, बेहतर महसूस करने और लंबे समय तक चलने की क्षमता है.
ऑस्टियोआर्थराइटिस मुख्यतः जोड़ों की हडियों के बीच रहने वाली आर्टिकुलर कार्टिलेज टूटने से होता है. कार्टिलेज नष्ट होने से, मूवमेंट के वक़्त जोड़ों की हडियां एक दूसरे से टकराने लगती हैं. हड्डियां आपस में घिसने लगती हैं, जिससे दर्द, सूजन और जकड़न हो जाती है, जिससे दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ता है. यूं तो ऑस्टियोआर्थराइटिस का पूरी तरह से कोई उपचार संभव नहीं है, लेकिन कई ऑप्शन इसके लिए उपलब्ध हैं, तो दर्द कम करने और जकडन को रोकथाम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. अगर ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या जोडों में गंभीर दर्द का कारण बन जाये, तो आंशिक यानी पार्शल सर्जरी और टोटल नी रिप्लेसमेंट का ऑप्शन दिया जाता है.