आसमान में उड़ने वाले परिंदों को मिलेगी गर्मी से राहत, कर्नाटक में पक्षियों के लिए लगाए गए 'प्याऊ'
NDTV India
कलबुर्गी नगर निगम के कमिश्नर ने कहा, हमने बगीचों में पक्षियों के लिए वाटर प्वाइंट्स बनाए हैं. हम लोगों को मुफ्त में पानी उपलब्ध करवाने के लिए बस और रेलवे स्टेशनों पर पानी की व्यवस्था करेंगे.
देश के तमाम हिस्सों में पारा बढ़ता जा रहा है. गर्मी का आलम यह है कि लोगों को मार्च महीने में ही मई-जून की गर्मी का एहसास होने लगा है. लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए जगह-जगह प्याऊ लगाए जाते हैं. उसी तरह पंछियों की प्यास बुझाने के लिए भी कर्नाटक में प्याऊ की व्यवस्था की गई है. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में चिड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. यह पहल कलबुर्गी नगर निगम की है. कर्नाटक में गर्मी का असर दिखने लगा है. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.More Related News