![आसनसोल में होने वाले उपचुनाव में अग्निमित्र पॉल होंगी बीजेपी उम्मीदवार, शत्रुघ्न सिन्हा से होगी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/b5007938cb6c52cd8fc200aba3f8acff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आसनसोल में होने वाले उपचुनाव में अग्निमित्र पॉल होंगी बीजेपी उम्मीदवार, शत्रुघ्न सिन्हा से होगी टक्कर
ABP News
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अग्निमित्र पॉल को टिकट दिया है. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से होगा.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अग्निमित्र पॉल को टिकट दिया है. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से होगा.
वहीं, पश्चिम बंगाल के बल्लीगुन्गे में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केया घोष को उम्मीदवार बनाया है. बिहार की बोचाहन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बेबी कुमारी को टिकट मिला तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सत्यजीत शिवाजीराव कदम प्रत्याशी होंगे.