आसनसोल: पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर मर्डर, होटल के मालिक को गोली मारकर फरार हुए हत्यारे
AajTak
आसनसोल साउथ थाना पुलिस पोस्ट से मात्र 150 मीटर की दूरी पर दो शूटर्स ने मीरा होटल के मालिक की दिन दहाड़े हत्या कर दी. शूटर्स ने होटल के मालिक अरविंद भगत पर तीन राउंड फायरिंग की. शुक्रवार शाम 7: 47 बजे दो शूटर्स होटल में आए और गोली मारकर चले गए.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दो शूटरों ने शहर के मीरा होटल में घुसकर उस होटल के मालिक की हत्या कर दी. यह घटना आसनसोल साउथ थाना पुलिस पोस्ट से मात्र 150 मीटर की दूरी पर विवेकानंद सरणी स्थित मीरा होटल में हुई. दो शूटरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे होटल को लॉन में बैठे होटल मालिक अरविंद भगत की गोली मार कर हत्या कर दी.
शूटर्स ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की. उस समय वे अपने व्यवसायिक सहयोगियों के साथ जमीन से संबंधित मुद्दों पर बातचीत कर रहे थे. दो शूटर में से एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने सर पर मंकी टोपी पहन रखी थी. दोनों शूटर सीधे उनके पास पहुंचे और रिवाल्वर तान दी. उनके साथ बैठे दोनों सहयोगी वहां से भाग गए. दो शूटरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जो उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगीं.
आसानी से फरार हो गए शूटर्स
गोली लगने के बाद वह सोफे से जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उनको मरा समझ कर दोनों शूटर आसानी से होटल की लॉबी से निकल गए. होटल से निकलते समय जब दरबान ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने उसे गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद आसानी से दोनों भाग गए. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह होटल मालिक अरविंद भगत अपने होटल की लॉबी में सोफे पर बैठकर अपने व्यवसायिक सहयोगी सुजय भंडारी और एक अन्य के साथ जमीन से संबंधित मुद्दे पर बात कर रहे थे. अरविंद की पीठ होटल के दरवाजे की तरफ थी. करीब 7: 47 बजे दो युवक होटल में दाखिल हुए.
थैले में लाए थे हथियार
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.