आषाढ़ मास की पहली संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें गणपति बप्पा को प्रसन्न करने का उपाय, जॉब और धन से जुड़ी दिक्कतें होंगी दूर
ABP News
आषाढ़ का महीना (Ashad Month 2021) 25 जून गुरुवार से आरंभ हो चुका है. ये महीना धार्मिक दृष्टि से विशेष है.गणेश जी की पूजा (Sankashti Chaturthi June 2021) आषाढ़ मास में महत्वपूर्ण विशेष पुण्य प्रदान करने वाली मानी गई है.गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की पूजा का भी विशेष संयोग बन रहा है. इस माह संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2021Date) कब है, आइए जानते हैं.
Sankashti Chaturthi June 2021: पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास 25 जून 2021 से आरंभ हो चुका है. आषाढ़ मास को हिंदू कैलेंडर के अनुसार चौथा महीना माना गया है. इस मास में वर्षा ऋतु आरंभ होती है. आषाढ़ मास को सभी मास में विशेष माना गया है. आषाढ़ का महीना 25 जून 2021 से 24 जुलाई 2021 तक रहेगी. इस मास के बाद श्रावण मास शुरू होंगे. श्रावण मास को सावन का महीना भी कहा जाता है. संकष्टी चतुर्थी 2021 (Sankashti Chaturthi 2021)पंचांग के अनुसार 27 जून, रविवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस चतुर्थी की तिथि को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों में आषाढ़ मास में संकष्टी चतुर्थी को विशेष माना गया है. संकष्टी चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणपति बप्पा पूजा और व्रत करने से प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.More Related News