
आशा नेगी ने वैक्सीनेशन पोस्ट में 'ओवरएक्टिंग करने वाले सेलेब्स का उड़ाया मजाक, पूछा- क्या साथ लेकर गए थे वीडियोग्राफर
ABP News
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी ने उन सेलेब्स पर तंज कसा है, जो वैक्सीन लगवाने के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उन्होंने फनी अंदाज में पूछा है कि क्या वे वीडियोग्राफर लेकर गए थे या अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध है.
एक्ट्रेस आशा नेगी ने कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के दौरान 'ओवरएक्टिंग' करने वाले सेलेब्स का मजाक उड़ाया है. उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने इसे 'गुस्सा दिलाने वाला' कहा और सवाल उठाया है कि क्या वे वैक्सीन लगवाने के लिए अपने साथ एक वीडियोग्राफर को ले गए हैं या फिर अस्पताल ऐसी सुविधाएं दे रहा है. आशा नेगी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,"उन सभी एक्ट्रेस के लिए जो अपने वैक्सीनेशन के वीडियो अपलोड कर रहे है... यार जागरुकता के लिए लिए ठीक है लेकिन कृप्या इतनी ओवरएक्टिंग मत किया करो, बहुत ही चिढ़चिढ़ा हो जाता है." इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,"प्लीज यार! और हां लोग पूछ रहे हैं वीडियोग्राफर खुद ले जा रहे हो या अस्पताल उपलब्ध करवा रहा है?"More Related News