आवारा पशुओं के हमले से देश में हर रोज 3 लोगों को गंवानी पड़ रही अपनी जान
ABP News
2019 गणना के अनुसार हमारे देश में 2.03 करोड़ आवारा पशु हैं, इनमें आवारा गो-पशु और कुत्तों की संख्या भी शामिल हैं.
आवारा पशुओं के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण हर रोज देश में औसतन तीन लोगों की मौत हो रही है. आवारा पशुओं के हमले को रोकने के लिए और इन हमलों से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में बदलाव किया है. केंद्र सरकार ने आवारा पशुओं और दूसरे जानवरों की अलग-अलग श्रेणी बनाकर उसके आधार पर गाइडलाइंस तय की है. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लावारिस पशुओं का वैक्सीनेशन करने को भी कहा है.
सरकार का कहना है कि अगर आवारा पशु बीमार हैं तो उनका सही ढंग से इलाज कराया जाए. उसके बाद इनका वैक्सीनेशन करवाया जाए, जिससे इन पशुओं से होने वाले संक्रमण इंसानों के बीच में न फैले. केंद्र सरकार ने राज्यों को यह भी निर्देश दिया कि राज्य सरकार ऐसे लोगों की पहचान करें जो अपने पशुओं को किसी बीमारी हो जाने या उनके काम लायक न होने पर उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं. सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.