
आलिया भट्ट से पहले बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी गंगूबाई काठियावाड़ी, फिर इस वजह से नहीं बन पाई बात!
ABP News
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म की इन दिनों हर तरफ चर्चा है. इस फिल्म में नजर आ रहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक्टिंग को भी फैंस खूब सराह रहे हैं.
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) रिलीज हो चुकी है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में हर कोई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक्टिंग को सराह रहा है. ये कहने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से पहले फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने कई और कलाकारों को भी गंगूबाई ऑफर किया था.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)यहां साल 2019 की बात हो रही है. दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया है. उसके बाद दीपिका को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. इस तरह की खबरें आने लगी थी कि दीपिका और आलिया एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं या फिर ये भी हो सकता है कि दीपिका गंगूबाई काठियावाड़ी का हिस्सा बनेंगी. लेकिन इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं निकली.