
आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के सेट पर आखिर क्यों बुलाया जाता था अमिताभ बच्चन? ये है वजह
ABP News
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला.अब हाल ही में फिल्म की राइटर रहीं उत्कषर्णी वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आलिया को सेट पर अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया जाता था.
गंगूबाई काठीयावाड़ी फिल्म में आलिया भट्ट के प्वाइंट टू प्वाइंट बात, दमदार आवाज, रोबीला स्टाइल, दोस्तों से प्यार और दुश्मनों पर सीधे वार वाले अंदाज ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया.आलिया भट्ट ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दमपर इस किरदार में जान डाल दी, जिसके लिए उनकी खूब वाहवाही भी हुई.ऐसे में एक्ट्रेस जहां भी जातीं, लोग उन्हें सलाम तक करते नजर आए. आलिया ने अपनी इस उम्दा एक्टिंग के लिए मेहनत भी काफी की. इस किरदार में आलिया इस कदर डूब चुकी थीं कि सेट पर उन्हें लोग 'अमिताभ बच्चन' तक कह कर बुलाने लगे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की राइटर उत्कषर्णी वशिष्ठ ने आलिया भट्ट के बारे में कई पॉजिटिव बातों का खुलासा किया.
साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के काम का भी जिक्र किया.उत्कषर्णी ने कहा कि एक टीवी शो के सेट पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान वो टीवी शो की क्रिएटीव टीम का हिस्सा हुआ करती थीं. बाद में फिल्ममेकर के सामने उत्कषर्णी ने राइटर बनने की अपनी इच्छा जाहिर की. उत्कषर्णी को संजय ने गंगूबाई की एक किताब दे डाली और कहा कि उस पर 10 सीन्स लिखकर दिाएं. उत्कषर्णी लिखने में माहिर थीं इसलिए 10 सीन्स लिए दिए. संजय लीला भंसाली उनके टैलेंट से इंप्रेस हुए और उन्हें हायर कर लिया. ऐसे में आलिया से फिल्म पर काम करने के दौरान उनकी मुलाकात हुई और काफी नजदीकी से उनका काम देखा.