आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?
ABP News
विवादों से घिरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्माता से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या वह फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के निर्माताओं से पूछा है कि क्या वह फ़िल्म का नाम बदलेंगे? कोर्ट ने कहा है कि मामले की गुरुवार को दोबारा सुनवाई होगी. खुद को गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा बताने वाले एक व्यक्ति ने फ़िल्म को मानहानि करने वाला बताते हुए इसकी रिलीज़ रोकने की मांग की है.
बाबूजी शाह नाम के याचिकाकर्ता ने फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के प्रचार, प्रकाशन और बिक्री पर रोक की मांग की है. उसका कहना है कि फ़िल्म और किताब में उसे गोद लेने वाली महिला को पहले एक वेश्या और बाद में वेश्यालय चलाने वाली माफिया सरगना बताया गया है. यह न सिर्फ मानहानि का मामला है, बल्कि निजी जीवन में दखलअंदाज़ी भी है.