आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?
ABP News
विवादों से घिरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्माता से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या वह फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं. खुद को गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा बताने वाले एक शख्स ने फिल्म को मानहानि करने वाला बताते हुए इसकी रिलीज़ रोकने की मांग की है.
विवादों से घिरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्माता से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या वह फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं. खुद को गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा बताने वाले एक शख्स ने फिल्म को मानहानि करने वाला बताते हुए इसकी रिलीज़ रोकने की मांग की है. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहते हुए रिलीज़ रोकने से मना किया था कि न तो याचिकाकर्ता बाबूजी शाह यह साबित कर पा रहा है कि उसे गंगूबाई ने गोद लिया था, न ही कानूनन मृतक व्यक्ति की मानहानि का मामला बन सकता है. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को इस मामले की सुनवाई होगी.
वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ दायर की गई 2 याचिकाओं को बुधवार को खारिज कर दिया. इसके अलावा कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ एक और याचिका का निपटारा कर दिया. यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होनी है, लेकिन उससे पहले इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. इसी को लेकर हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं, लेकिन फिल्म निर्माताओं को कोर्ट से राहत मिली है. साथ ही यह भी उम्मीद बढ़ गई है कि फिल्म तय तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.