
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वेडिंग डेट पर महेश भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या अप्रैल में होगी शादी?
ABP News
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. अब दोनों की शादी पर महेश भट्ट का रिएक्शन सामने आया है.
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रणबीर और आलिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और फैंस अब चाहते हैं कि दोनों जल्ज ही शादी के बंधन में बंध जाएं. जिसकी वजह से आए दिन उनकी शादी की डेट सामने आती रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर और आलिया अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं. इस पर आलिया के पिता महेश भट्ट ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी अप्रैल में होने पर चुप्पी तोड़ी है.
रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन ने हाल ही में रणबीर और आलिया की अप्रैल में शादी होने से इनकार किया था. अब महेश भट्ट ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आलिया ऐर रणबीर की शादी पर बात की है. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इसे अफवाह ठहरा दिया है. महेश भट्ट ने कहा कि यह सब अफवाहें पिछले पता नहीं कितने दिनों और सालों से चल रही हैं.