
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी, कहां से शुरू हुआ प्यार
BBC
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख सामने आ गई है. आलिया के परिवार ने इसकी पुष्टि की है.
अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर की लव स्टोरी चर्चा में है. भट्ट परिवार के मुताबिक दोनों शादी करने जा रहे हैं. शादी की तारीख़ भी तय हो गई है.
इनकी प्रेम कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट ने अपनी पहली फ़िल्म की रिलाज़ से पहले ही रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार को लगभग जग ज़ाहिर कर दिया था. वो साल था 2012 जब आलिया की फ़िल्म ' स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' आई थी.
लंबे समय से आलिया भट्ट और रणबीर कूपर की शादी की चर्चाएं चल रही हैं. सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीर आने पर लोग उनकी शादी की तारीख़ पूछने लगते.
अब शादी की तारीख सामने आ गई है. आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की और बताया, "आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को होगी. शादी का रिसेप्शन पांच दिन का यानी 17 से 18 अप्रैल तक होगा. शादी की रस्में आरके हाउस में होने वाली हैं."
आलिया और रणबीर मुंबई के आरके हाउस में ही शादी करेंगे. शादी समारोह में कपूर और भट्ट परिवार के साथ उनके करीबी दोस्त भी शामिल होंगे. आलिया शादी से पहले अपने खास दोस्तों के साथ एक बैचलर पार्टी भी रखने वाली हैं.