![आलिया भट्ट इतनी सस्ती वेस्टर्न आउटफिट में लगीं बेहद एलिगेंट, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/49359abb81d75b25ca47c8d3758c195b_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आलिया भट्ट इतनी सस्ती वेस्टर्न आउटफिट में लगीं बेहद एलिगेंट, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप!
ABP News
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच उनकी एक ड्रेस खूब चर्चा में है. आलिया की उस ड्रेस की कीमत जान चक्करा जाएंगे आप
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को मिल रहे जबरदस्त परफॉर्मेंस से आलिया भट्ट भी इन दिनों सातवें आसमान पर नजर आ रही हैं. इस कैरेक्टर को प्ले करने में आलिया ने कोई भी कसर नहीं छोड़ा. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने यूनिक फैशन चॉइस का चुनाव कर सबको हैरान कर दिया था.इस फिल्म की विचारधारा को ध्यान नें रखते हुए आलिया भट्ट ने प्रमोशन के दौरान विशेष रूप से व्हाइट साड़िय़ों का चुनाव किया. इसी क्रम में आलिया ने हाल ही में अपने व्हाइट लुक में वेस्टर्न फैक्टर को जोड़ा.
हाल ही में आलिया ने एक शानदार व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी.जी हां आलिया की ये ड्रेस FRISKY ब्रांड की है. ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये रॉक्सी लिनन ढ्रेस है, जिसकी लंबाई काफी शॉर्ट है.इस ब्रांड की आधिरकारिक वेबसाइट से इस ड्रेस को कोई भी खरीद सकता है. इस व्हाइट कलर के ब्यूटीफुल ड्रेस की कीमत लगभग 6,490 रुपये बताई जा रही है.अपनी इस ड्रेस को आलिया ने ओवरसाइज्ड व्हाइट ब्लेजर के संग पेयर किया था, जो एक अच्छा तरीका है अपने लुक में सेमी-फॉर्मल टच जोड़ने का अच्छा तरीका है.