आर अश्विन ने रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा, अब टेस्ट के टॉप-10 गेंदबाजों में एंट्री की तैयारी
ABP News
भारत-श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने दो विकेट चटकाए.
भारत-श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन (R Ashwin) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. आज श्रीलंका के दो विकेट चटकाकर वह टेस्ट क्रिकेट के 11वें सबसे सफल गेंदबाज बन गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) को पीछे छोड़ा. अब उनकी तैयारी टॉप-10 में एंट्री की है.
दूसरे दिन के आखिरी सत्र में हुआ कमालमोहाली टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के विशाल स्कोर के आगे श्रीलंका की टीम ने भी मजबूत शुरुआत की थी. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन यहीं से आर अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और लाहिरू थिरिमाने को एलबीडब्लू आउट कर दिया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने रिचर्ड हेडली के 431 टेस्ट विकटों की बराबरी कर ली. इसके बाद दिन के आखिरी ओवर्स में उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को भी पवेलियन भेज दिया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ टेस्ट के बेस्ट-11 गेंदबाजों में अपना नाम शामिल कर लिया.