
आर्यन पर बोले सुनील शेट्टी, 'बच्चे को सांस लेने दीजिए, सही रिपोर्ट आना बाकी'
The Quint
Mumbai Rave Party; जब भी रेड होती है तब कई लोग हिरासत में लिए जाते हैं. उस बच्चे को थोड़ी सांस लेने दीजिए, सही रिपोर्ट्स आना बाकी है; WHENEVER THERE IS A RAID MANAY PEOPLE TAKEN INTO CUSTODY LET THAT BOY TAKE A BREATH LET THE REAL REPORTS COME OUT
मुंबई क्रूज पर NCB के छापे के बाद शाहरुख खान के बेटे का नाम सामने आया है. NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) समेत आठ लोगों की पूछताछ जारी है.खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. ट्विटर पर लोगों ने शाहरुख खान (Shahrukh khan) और आर्यन खान को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच बॉलिवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने इस पूरे मसले पर अपनी राय रखी है.समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुनील शेट्टी ने कहा है कि "जब भी रेड होती है तब कई लोगों को हिरासत में लिया जाता है. उस बच्चे को थोड़ी सांस लेने दीजिए. सही रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है".बता दें कि आर्यन खान के अलावा हिरासत में अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इस्मेत सिंह, मोहॉक जसवाल, विक्रांत छोकर, ग्रोमित चोपड़ा भी शामिल हैं.NCB प्रमुख एसएन प्रधान ने एएनआई को बताया है कि यह दो हफ्ते तक बेहद सावधानी पूर्वक की गई जांच का परिणाम है. हमने कुछ खूफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...