
आर्यन ड्रग्स केसः बीजेपी नेता ने नवाब मलिक पर ठोका 100 करोड़ की मानहानि का केस
The Quint
nawab malik/बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने आर्यन ने ड्रग्स केस में नवाब मलिक पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि क मुकदमा ठोका है
आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) एनसीबी (NCB) पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मलिक इस केस में बीजेपी पर भी लगातार हमलावर है. अब इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर बीजेपी नेता ने मोहित कंबोज ने उनपर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस ठोका है.ADVERTISEMENTपहले भेजा था नोटिसआज तक की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई के पूर्व अध्यक्ष कंबोज ने 9 अक्टूबर नवाब मलिक को नोटिस भेजकर अपने खिलाफ मानहानि का बयान नहीं देने को कहा था. हालांकि मलिक इसके बाद भी नहीं माने और 11 अक्टूबर को कंबोज पर के परिवार पर निशाना साधा था.मलिक ने क्या कहा था?क्रूज ड्रग्स मामले में नवाब मलिक ने बीजेपी नेता कंबोज पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कंबोज के साले को भी उस क्रूज पार्टी से हिरासत में लिया गया था. मलिक ने कहा था कि बीजेपी नेताओं के दबाव के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने उसे छोड़ दिया था.ADVERTISEMENTबीजेपी नेता कंबोज ने नवाब मलिक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.कंबोज ने मलिक को दिया था चैलेंजकंबोज ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी कर मलिक पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक खुलेआम उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.इस वीडियो में कंबोज ने आगे मलिक को चैलेंज देते हुए कहा था कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं ना झुकूंगा, ना ही टूटूंगा. जो करना हैं कर लें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 31 Oct 2021, 10:44 AM IST...