
'आर्यन गलत समय पर गलत जगह था' - शाहरुख और गौरी के सपोर्ट में आईं सुजैन खान
The Quint
Aryan Khan Arrested: सुजैन खान भी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में आई हैं. Sussane Khan have come in support of Shah Rukh Khan and Gauri Khan.
बॉलीवुड सेलेब्स सलमान खान, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ती के अलावा सुजैन खान भी शाहरुख खान (SRK) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में आई हैं. सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि वो गलत समय पर गलत जगह पर थे. आर्यन खान को एक ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया है.सोशलाइट शोभा डे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सुजैन खान ने लिखा, "मुझे लगता है कि ये आर्यन खान के बारे में नहीं है, क्योंकि वो गलत समय पर गलत जगह था. इस हालात को उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है कि कि कैसे बॉलीवुड के लोगों पर विच हंट से कुछ लोगों को मजा आता है. ये गलत है, क्योंकि वो अच्छा बच्चा है. मैं गौरी और शाहरुख के साथ हूं."91837इंटीरियर डिजाइनयर और एक्टर ऋतिक रौशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान, शाहरुख और गौरी खान की करीबी दोस्त हैं.ADVERTISEMENTहंसल मेहता, शशि थरूर ने भी किया शाहरुख को सपोर्टडायरेक्टर हंसल मेहता ने भी आर्यन की गिरफ्तारी पर रिएक्ट करते हुए कहा, "एक माता-पिता के लिए बच्चे का मुसीबत में पड़ना दर्दनाक है. ये तब मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून को अपना काम करने से पहले फैसला लेने लगते हैं. ये माता-पिता और बच्चे के साथ रिश्ते के लिए अपमानजनक और गलत है. आपके साथ हूं शाहरुख."91837सांसद शशि थरूर ने लिखा, "कुछ सहानुभूति रखिए. जनता की नजरें काफी खराब हैं."91837ADVERTISEMENTएक्टर सुनील शेट्टी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर रिएक्ट करते हुए कहा, "सच ये है कि जब भी छापेमारी होती है तो कई लोगों को लिया जाता है. हम मानते हैं कि इस बच्चे ने कुछ खा लिया है, या इस बच्चे ने ऐसा किया है. जांच चल रही है. उस बच्चे को सांस लेने दें.एक्टर पूजा भट्ट ने शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा, "शाहरुख, मैं आपके साथ एकजुटता में खड़ी हूं. आपको इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन मैं हूं. ये वक्त भी गुजर जाएगा." शाहरुख खान और पूजा भट्ट ने 1996 में आई 'चाहत' फिल्म में साथ काम किया है.ADVERTISEMENT...