![आर्यन ख़ान मामला: रेव पार्टी क्या है, वहाँ क्या होता है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13CA/production/_120866050_gettyimages-1323127501.jpg)
आर्यन ख़ान मामला: रेव पार्टी क्या है, वहाँ क्या होता है?
BBC
रेव पार्टियाँ कैसे गुपचुप तरीक़े से आयोजित होती हैं और इनमें कौन जा सकता है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एक रेव पार्टी से गिरफ़्तार किया है. आर्यन पर आरोप हैं कि उन्होंने ड्रग्स ख़रीदे और उनका सेवन किया था.
आर्यन ख़ान की ज़मानत पर सोमवार को सुनवाई हुई थी, लेकिन उन्हें गुरुवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.
कोर्डेलिया क्रूज़ पर हुई कथित रेव पार्टी में आर्यन ख़ान के अलावा आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया था.
इसके बाद से रेव पार्टियों और उनमें ड्रग्स के इस्तेमाल पर चर्चा शुरू हो गई है.
क्या होती है रेव पार्टी और इनमें क्या होता है? हमने इसे लेकर नारकोटिक्स विभाग और उनके मुख़बिरों से बात की है.
More Related News