आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले में क्यों एनसीबी पर सवाल उठ रहे हैं?
BBC
अडानी के मुंद्रा पोर्ट से तीन हज़ार किलो मादक पदार्थ की ज़ब्ती की जाँच एनसीबी के हाथों से ले लिए जाने पर भी चर्चा हो रही है
ऐसा कम ही होता है कि किसी हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी केस में जाँच के दौरान कोई हिरासत में लिए गए व्यक्ति के साथ सेल्फी खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दे, या किसी छापेमारी की कार्रवाई के बाद कोई राजनीतिक कार्यकर्ता हाथ पकड़कर सेलिब्रिटी अभियुक्त को लाता हुआ दिखाई दे.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एक क्रूज पर हुई कथित रेव पार्टी में गिरफ्तार किए जाने के मामले में बिलकुल ऐसा ही हुआ, यही वजह है कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने वाली एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक का आरोप है कि आर्यन ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद जो तस्वीर वायरल हुई थी वो केपी गोसावी नाम के शख़्स ने ली थी. नवाब मलिक का कहना है कि गोसावी एक प्राइवेट डिटेक्टिव हैं और उनके खिलाफ़ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
गोसावी की हिरासत में बैठे आर्यन ख़ान के साथ ली गई सेल्फी वायरल होने के बाद एनसीबी ने पहले कहा कि तस्वीर में दिख रहे शख़्स से उसका कोई सम्बन्ध नहीं है, लेकिन बाद में उसे एक गवाह बताया गया.
मलिक ने यह भी कहा कि मामले से जुड़े एक वीडियो में जो शख़्स आर्यन ख़ान के दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के साथ दिखाई दे रहा है वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मनीष भानुशाली हैं जिनकी फेसबुक प्रोफाइल पर उसकी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ ली गई तस्वीरें मौजूद हैं.