आर्यन ख़ान ड्रग्स केस: आर्थर रोड जेल को सबसे ख़तरनाक जेल क्यों कहा जाता है?
BBC
आर्यन ख़ान जिस जेल की चाहरदीवारी में तीन हफ़्ते से अधिक बंद रहे वो आर्थर रोड जेल एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है. हाई सिक्योरिटी वाली इस जेल में कई खूंखार कैदी रखे जा चुके हैं.
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान जिस जेल की चारदीवारी में तीन हफ़्ते से अधिक बंद रहे वो आर्थर रोड जेल एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है.
ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन को इसी महीने की शुरुआत में गिरफ़्तार किया था. उसके बाद से वे उन्हें उसी आर्थर रोड जेल में रखा गया, जहाँ कई कुख्यात गुंडे, शार्पशूटर्स, मकोका के तहत गिरफ़्तार अपराधी इत्यादि अपनी सज़ा काट रहे हैं.
कई फ़िल्मस्टारों, अंडरवर्ल्ड डॉन, राजनेताओं, उद्योगपतियों, आईपीएस अधिकारी जैसे कई मशहूर लोग इस जेल की हवा खा चुके हैं. इन हाइप्रोफ़ाइल क़ैदियों की वजह से ही यह जेल ख़बरों में बनी रहती है.
इसे देश के सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है. 26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब का नाम भी इस जेल से जुड़ा है.
आख़िर क्या है इस जेल की वो ख़ासियत जो इसे सबसे सुरक्षित जेलों में से एक बनाती है?