![आर्यन ख़ान के सामने हाईकोर्ट ने रखी 14 शर्तें, उल्लंघन हुआ तो रद्द होगी ज़मानत](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/133E9/production/_121252887_mediaitem121252886.jpg)
आर्यन ख़ान के सामने हाईकोर्ट ने रखी 14 शर्तें, उल्लंघन हुआ तो रद्द होगी ज़मानत
BBC
गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में आर्यन सहित अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को ज़मानत दी थी.
मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को गुरुवार को ज़मानत मिलने के बाद, बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ज़मानत की शर्तें बताई हैं.
गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में आर्यन सहित अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को ज़मानत दी थी. इस ज़मानत के साथ 14 शर्तें रखी गई हैं, जिनका उल्लंघन होने पर ज़मानत रद्द हो जाएगी.
आर्यन ख़ान की ज़मानत हो गई है लेकिन अभी औपचारिकताओं की वजह से वो अभी भी मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में अपनी रिहाई का इंतज़ार कर रहे हैं.
मंगलवार से आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी और तीन दिन तक चली बहस के बाद कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दी है.
More Related News