
आर्यन केस से सुर्खियों मे NCB, रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले की क्या है स्थिति?
The Quint
Aryan Khan Drug Case : मुंबई में ड्रग्स पार्टी पर एक्शन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सुर्खियां बटोर रहा है. Narcotics Control Bureau (NCB) is making headlines after the action on drugs party in Mumbai.
मुंबई में ड्रग्स पार्टी पर एक्शन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सुर्खियां बटोर रहा है. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. रोज कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. कभी आरोपियों के चैट लीक हो जाते हैं, तो कभी किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और भगोड़े आरोपी गवाह बनकर सामने आते हैं. इससे पहले भी NCB ने कई बॉलीवुड सितारों की मुंबई स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए परेड करवाई है. लेकिन इनमें सबसे चर्चित रिया चक्रवर्ती केस का क्या हुआ, आइए देखते हैंADVERTISEMENTरिया को तकरीबन एक महीन सलाखों के पीछे गुजारना पड़ा था. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद ड्रग्स कनेक्शन की छानबीन में रिया और उसका भाई शॉविक चक्रवर्ती NCB के निशाने पर थे.क्या थे रिया पर आरोप ?NCB ने अपनी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती को एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा बताया था. आरोप था कि रिया अपने भाई शोविक के साथ सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स मुहैया कराती थी. ड्रग्स पेडलर्स से डील करना, उनसे कमर्शियल मात्रा में ड्रग्स खरीदना और उसके सेवन के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए रिया पर NDPS एक्ट के तहत धाराएं लगाई गई थीं. चार्जशीट के मुताबिक रिया के खिलाफ पुख्ता सबूत थे. जिसमें ड्रग्स खरीद के बारे में व्हाट्स एप चैट, ड्रग्स खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड और पेमेंट गेटवे का उपयोग और इकबालिया बयान का जिक्र था. हालांकि NCB ने रिया के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया था.कैसे निकला रिया का ड्रग्स कनेक्शन ?सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड होने के नाते सुशांत के परिवार ने सबसे पहला शक रिया पर जताया. इतना ही नहीं सुशांत की बहन और पिता ने रिया के खिलाफ बिहार में मामला भी दर्ज करवाया. सुशांत के पोस्टमॉर्टम के बाद ड्रग्स का एंगल सामने आया. सुशांत के हाउस हेल्प और अन्य दोस्तों के बयान में रिया का जिक्र हुआ. जिसके बाद रिया को पूछताछ के लिए NCB ने तलब किया. रिया की 6, 7 और 8 सितंबर 2020 को NCB के दफ्तर में पूछताछ हुई. NCB का दावा है कि रिया ने अपने बयान में सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने और उसके लिए फाइनेंसेस हैंडल करने की बात कबूल की. इसके तहत NCB ने रिया को एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा बताते हुए गिरफ्तार किया. रिया को तकरीबन एक महीने तक भायखला जे...