
आर्थिक संकट से जूझ रहा है श्रीलंका, भारत में दाखिल हो रहे श्रीलंकाई, जानें 10 बड़ी बातें
ABP News
भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को तीन बच्चों सहित छह श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो जाफना और कोकुपडैयन के निवासी हैं.
श्रीलंका आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. बिजली बंद होने और आवश्यक सामानों की कमी के कारण बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. श्रीलंका के नागरिकों ने भारत में शरण लेना शुरू कर दिया है. जानें श्रीलंका के मौजूदा हालात से जुड़ी 10 बड़ी बातें...
- भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को तीन बच्चों सहित छह श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो जाफना और कोकुपडैयन के निवासी हैं. वे कथित तौर पर बेरोजगारी और भोजन की कमी का सामना कर रहे थे. उन्हें तमिलनाडु में रामेश्वरम के पास एक द्वीप से बचाया गया था.
More Related News