आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका के लिए भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 40 हजार टन डीजल भेजा
ABP News
Sri Lanka Economic Crisis: ऋण सहायता के तहत यह चौथी खेप है. पिछले पचास दिनों में भारतीय कुओं से श्रीलंका के लोगों तक दो लाख टन ईंधन की आपूर्ति की गयी
Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अब श्रीलंका की जरूरतों की पूर्ति के लिए भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत ने श्रीलंका को 40 हजार टन डीजल की एक खेप भेजी है. भारत की ओर से इस तरह की यह चौथी सहायता है. सरकारी ईंधन इकाई सीलॉन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय डीजल आपूर्ति से देश में जारी बिजली कटौती में थोड़ी राहत मिलेगी.
श्रीलंका में हो रही है 13 घंटे तक बिजली की कटौती
More Related News