आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में दवाओं की भारी किल्लत ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, डॉक्टरों ने दी खुली चेतावनी
ABP News
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अब डॉक्टरों ने चेतावनी दे दी है. डॉक्टरों का कहना है कि अब दवाएं खत्म हो रही हैं.
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अब नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. खाने-पीने की चीजों के महंगे होने के बाद अब डॉक्टरों ने चेतावनी दे दी है. डॉक्टरों का कहना है कि अब दवाएं खत्म हो रही हैं और अगर दवाओं की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो कोरोना से मरने वालों की संख्या से ज्यादा अब मौत का आंकड़ा पैदा हो सकता है.
श्रीलंका मेडिकल एसोसिएशन (एसएलएमए) ने कहा कि देश के सभी अस्पतालों में सारे मेडिकल उपकरण और महत्वपूर्ण दवाएं खत्म हो रही हैं जिस कारण अगले कुछ दिनों में इमरजेंसी सेवाएं भी पूरी तरह ठप हो जाएंगी. एसोसिएशन ने दिए अपने बयान में ये भी कहा कि अब हमें बहुत सोच समझकर लोगों का इलाज करना होगा. अब ये तय करना होगा कि किसको इलाज देना है और किसे नहीं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कुछ दिनों नें दवाओं की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो कोरोना से मरने वालों की संख्या से ज्यादा अब मौत का आंकड़ा देखने को मिल सकता है.