
आर्थिक लाभ कराने वाले द्विपुष्कर योग से शुरू हुआ है Sawan Month, जानिए किन Zodiac Signs वालों को मिलेंगे पैसे
Zee News
सावन महीना (Sawan Month) बहुत फलदायी होता है, उस पर यदि यह किसी खास योग में शुरू हो तो इससे लोगों की जिंदगी पर अच्छा असर पड़ता है. इस साल सावन महीना द्विपुष्कर योग में शुरू हुआ है. यह शुभ योग मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ कराएगा.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सावन के महीना को भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना के लिए बहुत खास बताया गया है. 25 जुलाई से शुरू हुए इस महीने में कई अहम योग बन रहे हैं, जिसके चलते यह महीना ज्योतिष के लिहाज से भी बहुत खास हो गया है. इस साल सावन महीने के दौरान द्विपुष्कर, त्रिपुष्कर, सर्वार्थ सिद्धि, अमृतसिद्धि और रविपुष्य आदि योग बन रहे हैं. ऐसे में यह महीना कई शुभ संयोग लेकर आया है, वहीं इसकी शुरुआत बेहद शुभ योग द्विपुष्कर से हुई है. यह शुभ योग आर्थिक लाभ कराता है, इसी के चलते इस योग में घर-गाड़ी, संपत्ति खरीदना शुभ माना जाता है. जानते हैं कि द्विपुष्कर योग (Dwipushkar Yog) का सभी राशियों (Zodiac Signs) पर कैसा असर होगा.More Related News