आर्थिक रूप से परेशान श्रीलंका क्या अब भारत की ओर झुक रहा है?
BBC
हाल के महीनों से गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा श्रीलंका मदद के लिए भारत की तरफ़ देख रहा है.
हाल के महीनों से गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा श्रीलंका मदद के लिए भारत की तरफ़ देख रहा है.
आर्थिक मोर्चे पर श्रीलंका के चीन की तरफ़ झुकने का कड़ा विरोध करता रहा भारत इस मुश्किल वक़्त में अपने दक्षिणी पड़ोसी श्रीलंका को एक अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन (आसान लोन) देने जा रहा है. इसके ज़रिए भारत भी श्रीलंका में अपनी पकड़ मज़बूत करने की उम्मीद करता है.
श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षा इस समय भारत के दौरे पर हैं. उनका ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब श्रीलंगा में तेल और गैस की किल्लत है और खाद्य पदार्थों के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. डॉलर के मुकाबले श्रीलंका का रुपया टूट रहा है और लोग राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षा का इस्तीफ़ा मांग रहे हैं.
वहीं राष्ट्रपति का कहना है कि वो इस आर्थिक संकट का जल्द से जल्द समाधान करने में लगे हैं और जनता को राहत देने जा रहे हैं.