
आरोपियों ने पहले भी तीन बार बनाई थी ओवैसी पर हमले की योजना, अंजाम नहीं दे सके: पुलिस
The Wire
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, गुरुवार को लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां बरसाने वाले आरोपियों- सचिन शर्मा और शुभम ने बताया है कि गोली चलाते वक़्त कार में बैठे ओवैसी ने उन्हें देख लिया था और वे नीचे की ओर झुक गए थे, इसलिए उन्होंने नीचे की तरफ निशाना साधा.
नई दिल्ली: लोकसभा सासंद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोली चलाने वाले दो लोगों ने पहले भी तीन बार ओवैसी पर हमला करने की योजना बनाई थी लेकिन भारी भीड़ के चलते उन्होंने योजना रद्द कर दी थी.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस ने दी है.
मालूम हो कि गुरुवार को सांसद की कार पर तब हमला किया गया जब वे मेरठ से दिल्ली के लिए लौट रहे थे. मामले में अब तक सचिन शर्मा और शुभम नामक दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, शुरुआत में आरोपियों ने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिए, लेकिन जब जांचकर्ताओं ने उन्हें बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, तो सचिन ने माफी मांगते हुए पूरे घटनाक्रम का वर्णन किया.