
आरा में कार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, अस्पताल ले जाने के क्रम में सबकी मौत
ABP News
आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर सियाडीह गांव के समीप हादसा हुआ. दो लोगों ने पीएचसी ले जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं और एक किशोर ने सदर अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया.
आराः भोजपुर जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर सियाडीह गांव के समीप बेलगाम टाटा सफारी ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में चरपोखरी पीएचसी ले जाने के दौरान मां-बेटे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक पर 16 साल का एक और लड़के ने सदर अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सामने से अनियंत्रित होकर आ रही थी कारMore Related News