
आरा में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, जख्मी किशोर को सदर अस्पताल में कराया भर्ती
ABP News
पहली घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप की जहां बस ने बाइक सवार को रौंदा.दूसरी घटना गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप की जहां स्कॉर्पियो ने कुचला.
आराः भोजपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो शख्स की मौत हो गई जबकि एक किशोर जख्मी हो गया. पहली घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप की है जहां रविवार की शाम एक बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई वहीं एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा कि हादसे के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान नीलकंठ टोला निवासी देवेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र बादल कुमार है. जख्मी किशोर उसी थाना क्षेत्र के ब्लॉक टाटा कॉलोनी निवासी चंद्रदेव राम का 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं.More Related News