
आरा: खड़े हुए ट्रक से टकराया अनियंत्रित वाहन, घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत, दस घायल
ABP News
इस हादसे में मृत और घायल हुए सभी लोग एक बैंड में काम करते थे जो चरपोखरी थाना अंतर्गत इटौर गांव से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे.
आरा: बिहार में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत देवरी महाराजगंज गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित वाहन के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से वाहन पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दस अन्य यात्री जख्मी हो गए. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी लोगों में से तीन की चिन्ताजनक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. मृत और घायल हुए सभी लोग एक बैंड में काम करते थेMore Related News