![आराः स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने दुकान में बनाया बंधक, 6.50 लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/8cb7e03979cbe3bd4e082b0b88311412_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आराः स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने दुकान में बनाया बंधक, 6.50 लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार
ABP News
नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप सोमवार की शाम तीन बदमाशों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम.बाहर निकलने के बाद हथियार लहराते हुए सभी फरार, दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी कई दिनों से खराब.
आराः शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप का शटर गिराकर दुकानदार को बंधक बना लिया. इस दौरान करीब साढ़े छह लाख रुपये के जेवर लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते सभी भाग चुके थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार शाम करीब तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश शहर के सर्किट हाउस रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने दुकान का शटर गिराकर दुकानदार को ही बंधक बना लिया. इस दौरान आराम से दुकान में सबने गहने को बांध लिया. दुकानदार के अनुसार गहनों की कीमत साढ़े छह लाख के करीब है.More Related News