
आराः गेसिंग अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 11 धंधेबाज गिरफ्तार; आठ जवानों को SP ने किया सस्पेंड
ABP News
एसपी राकेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख नहर किनारे सरकारी क्वार्टर व नगर थाना के मोती टोला रौजा मोहल्ले में दो जगहों पर सट्टेबाजी और गेसिंग का धंधा चल रहा है. इसी के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी कर कार्रवाई की गई.
आराः भोजपुर पुलिस की टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे सट्टेबाजी और गेसिंग के अड्डों पर छापेमारी की. इस दौरान इस धंधे में संलिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 27,155 रुपये नकद, सात मोबाइल, सात बाइक, कूपन समेत कई अन्य सामान बराद किया गया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी राकेश कुमार दुबे ने इसकी पुष्टि की. छापेमारी करने के लिए बनाई गई थी विशेष टीमMore Related News