
आरजेडी सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह को 10 दिनों की ED हिरासत, उर्वरक घोटाले से जुड़े मनीलांड्रिंग केस के हैं आरोपी
ABP News
आरोप है कि अमरिंदर धारी सिंह और उनके सहयोगियों ने इंडियन पोटाश लिमिटेड और इफको के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर विदेशों से आने वाली खाद को बड़े हुए मूल्यों पर खरीदा दिखाया और इस बारे में दलाली के पैसे को विभिन्न कंपनियों में मनी लॉन्ड्रिंग भी किया.
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद अमरेन्द्र सिंह धारी को दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को 10 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है. उनके ऊपर कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े मनीलांड्रिंग का मामला है.More Related News