आरएसएस के नेता के बेटे की खुदकुशी का मामला: योगी के दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी निलंबित
ABP News
बागपत में आरएसएस नेता के बेटे की खुदकुशी के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
Five Police Personnel Suspended: बागपत के बिनौली क्षेत्र में आरएसएस नेता के बेटे की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में एक पुलिस निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जिला पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि रंछाड़ गांव में आरएसएस के खंड संचालक श्रीनिवास के पुत्र अक्षय की आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने ये कार्रवाई की है. बुधवार रात बिनौली थाने के निरीक्षक चंद्रकांत पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उधम सिंह तालान, हेड कांस्टेबल सलीम, कांस्टेबल अश्वनी और मुरली को निलंबित कर दिया गया है. इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं.More Related News