आरआरआर के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट ने पहनी ऑर्गेंजा साड़ी, कीमत जान नहीं करेंगे खरीदने का प्लान!
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्मों का प्रमोशन बेहद ही खास अंदाज में कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बारे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो इन दिनों अपनी लाइफ के बेहतरीन फेज को एंजॉय कर रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ में वो एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दे रही हैं, तो वहीं पर्सनल लाइफ में रणबीर संग उनकी लव लाइफ भी काफी अच्छी चल रही है. इन सबके अलावा आलिया भट्ट अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी पहने हुए दिखाई दीं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल ट्रिपल आर के प्रमोशन के दौरान सब्साची मुखर्जी ने नारंगी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी.
उनकी इस साड़ी फ्लोवर प्रिंटेड थी. इस साड़ी को एक्ट्रेस ने ऑलिव ग्रीन कलर के स्क्विन स्ट्रैपी ब्लाउज के संग पेयर किया था. आलिया ने अपने इस लुक को हरे रंग की बिंदी, सॉफ्ट मेकअप और सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्श से ही स्टेटमेंट झुमके के संग अपने लुक को पूरा किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों का स्लीक पोनीटेल बना रखा है. जिसमें वो बेहद ही कमाल लग रही हैं. अगर आप भी आलिया भट्ट के इस लुक से इंप्रेस हो गए हैं और उनकी इस साड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में आपको दो बार जरूर सोचना पड़ सकता है. क्योंकि आलिया की ये साड़ी थोड़ी महंगी है.