आयुष्मान खुराना का खुलासा, क्यों 6 फिल्में रिजेक्ट करके 'विक्की डोनर' से किया था डेब्यू
ABP News
आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में 10 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने विक्की डोनर से इंडस्ट्री में एंट्री की थी.
आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. वह अपनी हर फिल्म के साथ एक मैसेज लेकर आते हैं जिसकी वजह से उन्हें पसंद किया जाता है. आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान ने फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली फिल्म के बाद ही वह हर जगह छा गए थे. उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई थी. आयुष्मान को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं. इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने पर आयुष्मान ने बताया है कि उन्होंने डेब्यू करने के लिए विक्की डोनर के लिए क्यों हां कहा था.
आयुष्मान की विक्की डोनर को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. आयुष्मान ने इस फिल्म को हां कहने से पहले 6 फिल्मों को रिजेक्ट किया था. हाल ही में आयुष्मान ने इस बारे में बात की है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब आयुष्मान से पूछा गया कि उन्होंने इस स्क्रिप्ट को हां कैसे कह दिया. इस पर आयुष्मान ने कहा- मुझे लगता है स्क्रिप्ट बहुत प्यारी थी और मैं शूजीत सरकार में विश्वास करता हूं. मैंने उनकी पुरानी फिल्में देखी हैं.