
आयुषी, श्रद्धा और आराधनाः एक को पिता, दूसरी को प्रेमी और तीसरी को पूर्व प्रेमी ने मारा
Zee News
बेटियों से बर्बरता रुक नहीं रही है. हाल के तीन मामलों में एक जैसा पैटर्न देखने को मिला. यहां तीन युवतियों को मौत मिली और जिन पर उनकी हत्या का आरोप लगा है वो उनके करीबी थे या पूर्व में रह चुके हैं.
नई दिल्लीः बेटियों से बर्बरता रुक नहीं रही है. हाल के तीन मामलों में एक जैसा पैटर्न देखने को मिला. यहां तीन युवतियों को मौत मिली और जिन पर उनकी हत्या का आरोप लगा है वो उनके करीबी थे या पूर्व में रह चुके हैं. दिल्ली में श्रद्धा को मारने का आरोप लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे आफताब पूनावाला पर है. इसी तरह मथुरा में मृत मिली आयुषी के हत्यारोपी उसके पिता हैं. वहीं, आजमगढ़ में पूर्व प्रेमी ने कथित रूप से आराधना को मौत के घाट उतार दिया.
आयुषी की बैग में मिली थी लाश उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया कट के पास लाल रंग के ट्रॉली बैग में आयुषी का शव मिला था. पुलिस ने दावा किया कि मृतका के पिता ने ही उसकी हत्या की थी. आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.