आयरलैंड में मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म करते ही बढ़ने लगे कोरोना केस, इतने नए मामले मिले
ABP News
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नया आईसीयू आंकड़ा फरवरी के अंत में दर्ज की गई तुलना में थोड़ा ज्यादा है, जब देश में आईसीयू में 47 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था.
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच आयरलैंड में कोरोना के 9,324 नए मामले सामने आए हैं, जो देश में फरवरी के अंत में अनिवार्य मास्क को खत्म करने के बाद बड़ा आंकड़ा है. ये जानकारी आयरिश स्वास्थ्य विभाग ने दी.
विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को आयरिश अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या भी 1,466 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई. विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक देशभर में गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में 55 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नया आईसीयू आंकड़ा फरवरी के अंत में दर्ज की गई तुलना में थोड़ा ज्यादा है, जब देश में आईसीयू में 47 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था.