![आयरन डोमः इसराइल को रॉकेट हमलों से बचाने वाला सुरक्षा कवच](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/435A/production/_118524271_p09hqygp.jpg)
आयरन डोमः इसराइल को रॉकेट हमलों से बचाने वाला सुरक्षा कवच
BBC
इसराइल और फलस्तीनियों की जंग में हमास और दूसरे फ़लस्तीनी संगठनों की ओर से दागे गए रॉकेट इसराइल की सुरक्षा शील्ड के कारण ज़मीन तक पहुंचने से पहले ही नष्ट हो गए.
इसराइल और फलस्तीनियों के बीच जारी लड़ाई के बीच इसराइली सेना ने कहा कि हमास और दूसरे फ़लस्तीनी संगठनों ने 1,500 से अधिक रॉकेट इसराइल की ओर दाग़े हैं. लेकिन इनमें से ज़्यादातर रॉकेट इसराइल की सुरक्षा शील्ड के कारण ज़मीन तक पहुंचने से पहले ही नष्ट हो गए. इस सुरक्षा शील्ड को आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेन्स सिस्टम कहते हैं. इसराइली अधिकारियों के मुताबिक़ ये तकनीक 90 प्रतिशत मामलों में कारगर साबित होती है. ये रॉकेट को रिहायशी इलाकों में ज़मीन पर गिरने से पहले ही मार गिराती है. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: विशाल शुक्ला वीडियो एडिट: रुबाइयत बिस्वासMore Related News