![आयकर विभाग का ई-फाइलिंग वेब पोर्टल 1 से 6 जून तक रहेगा बंद, 7 जून से होने जा रहा है बड़ा बदलाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/05093140/1-income-tax1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आयकर विभाग का ई-फाइलिंग वेब पोर्टल 1 से 6 जून तक रहेगा बंद, 7 जून से होने जा रहा है बड़ा बदलाव
ABP News
आयकर विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल एक जून से छह जून तक बंद रहेगा. जबकि 7 जून से एक नया ई फालिंग पोर्टल लाउंच किया जाएगा.
आयकर दाताओं के लिए यह बड़ी खबर है. आयकर विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल एक जून से छह जून तक बंद रहेगा. जबकि 7 जून से एक नया ई फालिंग पोर्टल लाउंच किया जाएगा. आयकर विभाग ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. आयकर विभाग ने बताया- आयकर विभाग 7 जून, 2021 को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in लॉन्च करेगा. मौजूदा आईटीडी पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in करदाताओं/अन्य हितधारकों के लिए संक्षिप्त समय के लिए उपलब्ध नहीं होगा. 1 जून, 2021 से 6 जून, 2021 तक 6 दिनों की अवधि.More Related News