![आम मरीज बन कर सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गार्ड ने मारा डंडा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/25173615/Mansukh-Mandaviya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आम मरीज बन कर सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गार्ड ने मारा डंडा
ABP News
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आम मरीज बन कर सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गार्ड ने मारा डंडा
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आम मरीजों का दर्द बयान किया है. उन्होंने बताया कि जब वह आम मरीज बनकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे तो इस दौरान वहां बेंच पर बैठ गए. बेंच पर बैठने के दौरान एक गार्ड ने मुझे डंडा मार दिया था. घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनके साथ यह घटना तब घटी जब सफदरगंज अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने इस घटना को सफदरगंज अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के उद्घाटन समारोह में इस घटना का जिक्र किया. जैसी ही उन्होंने इस घटना के बारे में जानकारी दी वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. मंडाविया ने इस दौरान नए आक्सीजन प्लांट, कोरोना के इलाज के लिए तैयार अस्थायी हॉस्पिटल समेत चार सुविधाओं का उद्घाटन किया.