आम को भूलकर भी फ्रिज में न रखें, स्वास्थ्य के लिए होगा हानिकारक, जानिए कैसे स्टोर करें
ABP News
गर्मी में लोग आम को फ्रिज में रखकर खाते हैं. लेकिन ये हानिकारक होता है. कई लोगों को ये समझ नहीं आता कि आम को कहां और कैसे स्टोर करें. जानिए आम को स्टोर करने का तरीका.
गर्मियां आते ही लोग आम का इंतजार करने लगते हैं. आम खाने के शौकीन लोग गर्मी में खूब आम खाते हैं. सभी के घरों में बड़े चाव के साथ आम खाए जाते हैं. कुछ लोग काफी मात्रा में आम खरीद लेते हैं जिसके बाद उन्हें फ्रिज में स्टोर कर देते हैं. वहीं कुछ लोग ये सोचकर आम को बाहर रखते हैं कि गर्मी से आम और अच्छी तरह पक जाएगा. ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में ये असमंजस रहता है कि आम को कहां पर रखना सही होगा फ्रिज में या फ्रिज के बाहर. फूड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आम को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. इससे न्यूट्रिशनल वैल्यू और टेस्ट दोनों प्रभावित होते हैं. एख रिपोर्ट में कहा गया है कि आम को फ्रिज में ना रखना ही बेहतर होता है. जानते हैं आम को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है.
आम को कैसे करें स्टोर ?