
आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर हमला, पूछा- दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों के जीपीएफ के पैसे कहां गायब हुए?
ABP News
आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों के जीपीएफ में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है.
NDMC employees GPF: दिल्ली नगर निगम पर काबिज बीजेपी पर आम आदमी पार्टी (आप) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आप ने कहा कि निगम कर्मचारियों के जीपीएफ के 1232 करोड़ में से सिर्फ 28 करोड़ रुपए ही उपलब्ध हैं. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एमसीडी के बीजेपी नेता 2014 से कर्मचारियों का जीपीएफ जमा नहीं करवा रहे हैं. बीजेपी शासित एमसीडी ने काफी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद भी जीपीएफ नहीं दिया है. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता से सवाल किया कि निगम कर्मचारियों के 1200 करोड़ रुपए जीपीएफ कहां गए? एमसीडी में जिस नई पार्टी की सरकार बनेगी, वह यह पैसा कहां से लेकर आएगी.
सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल पूछा कि कर्मचारियों का जीपीएफ का कितना पैसा होना चाहिए, जिसका जवाब आया कि 1232.45 करोड़ रुपए कर्मचारियों का जीपीएफ होना चाहिए. इसके बाद सवाल पूछा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं, उनका कितना पैसा बकाया है. क्योंकि ऐसे काफी कर्मचारी हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन उनको जीपीएफ नहीं दिया गया है. तब जवाब दिया कि उनकी करीब 38.24 करोड़ रुपए की देनदारी है.