आमिर खान ने किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान, बताई यह वजह
NDTV India
सोशल मीडिया की दुनिया को अलविदा कहते हुए, आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने हैंडल पर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद कहा है.
बीते दिन जन्मदिन के अवसर पर ढ़र सारी शुभकामनाएं आने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने आज ऐलान कर दिया है कि वह अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए सोशल मीडिया को छोड़ देंगे और हमेशा की तरह, खुद को अपनी कला के प्रति समर्पित रखेंगे. किसी को भी इस तरह की घोषणा की उम्मीद नहीं थी लेकिन यह पहली बार नहीं है कि आमिर ने अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सभी डिस्ट्रेक्शन्स को अलग रखा है. हाल ही में, 'बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक अपना फोन बंद रखने का फैसला किया था. फोन बंद करने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था कि सेट पर उनके डिवाइस के लगातार बजने से उनका काम प्रभावित न हो.More Related News